Thursday, 19 March 2020

Ramanreti gokul mathura

जय श्री कृष्ण 


BDT
Braj Darshan Temple

रमणरेती 

आज हम आप को दिखाएँगे रमणरेती 

यहां की मिट्टी में भगवान श्री कृष्ण खेले है  एक बार यहां भगवान श्री कृष्ण माँ यसोदा से नाराज़ हो गये थे  माँ यसोदा से नाराज़ हो कर यहां की मिट्टी में रमण गये थे  इसी लिए इस स्थान को रमणरेती कहते है इसी लिए यहां जो भी भक्त दर्शन करने आते है वह यहां की मिट्टी में लोट लगाना नहीं भुलते  यहाँ की मिट्टी माँ यमुना जी की मिट्टी है इसी लिए जो भी यहाँ लोट लगाते है वह धूल के नहीं होते अगर शरीर गीला होने के कारन मिट्टी लग जाति है तो वह सूखने पर झड़ जाती है  
यह मंदिर काफी खुबसुरत भी है
यहाँ सादूओं की ठहरने की नुत्तम व्यवस्था भी है यहां काफी सरे सादू रहते भी है यहाँ प्रति दिन भंडारा भी होता है अगर आप कभी रमणरेती जाते है तो यहां की मिट्टी में लोट लगाना और भंडारे में प्रसाद पाना ना भूले 

कुछ तस्वीरें आप नीचे सकते है  





















हमारी मेहनत अगर आप को पसंद आई हो तो इस Blog को शेयर अवश्य करें और हमें follow करें | 



Facebook पर हमें फॉलो करें |
Instagram  पर हमें फॉलो करें | 
Twitter       पर हमें फॉलो करें |